WI(W) Vs Pak(W), 3rd T20I: Stafanie Taylor creates history, takes T20I Hat-Trick | Oneindia Sports

2021-07-05 76

Stafanie Taylor took a hat-trick in the third and final T20I against Pakistan Women and became the second West Indian to do so.West Indies Women won the T20I series by 3-0.Taylor finished with figures of 4-17 in the third T20I.Taylor also scored 43 runs while chasing the target. With this victory, West Indies completed a 3-0 series win over Pakistan.

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां टीम टी20 सीरीज खेल रही है, शुरुआती दोनों टी20 मैच हार सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए आखिरी टी20 में जीत हासिल करना जरुरी था, 4 जुलाई को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम का दबदबा देखने को मिला है, और वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, इसी के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली, टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान वेस्टइंडीज की कप्तान Stafanie Taylor का रहा।

#WIvsPak #3rdT20I #StafanieTaylor